इस समय में बालों का जड़ना महिलाएं और पुरुषों में आम बात है, बच्चे हो या बड़े अगर बालो की ग्रोथ रुक गई है, बाल रूखे हो गए है,टूट रहे है, जड़ रहे है, dandruff की समस्या है, तो यह सारी समस्या का इक ही उपाय है और वह है हमारे भारत में उगने वाली जड़ी-बूटियां
जड़ी-बूटियां बालो के लिए वरदान
क्या आपको पता है, पूरी दुनिया में हमारा भारत सबसे ज्यादा जड़ी-बूटियां एक्सपोर्ट करता है क्युकी विदेशी लोगो को हमारी जड़ी-बूटियां में भरोसा है लेकिन हम भारतीयों को नही , हजारों जड़ी-बूटियां है जो हमारे बालो लिए उपयोगी है ,जिनमे आंवला, शिकाकाई, अरिथा, मोथा, कलोंजी,भृंगराज,ब्राह्मी इत्यादि कही सारी जड़ी-बूटियां का सही तरीके से उपयोग करे तो हमारी सारी समस्या का समाधान मिल सकता है ।
एक आंवले में 7–10 संतरे बराबर विटामिन–C और ,4-5 अमरूद के बराबर विटामिन–A पाए जाते है ,अरिठा बालो को मजबूत करता है, बालो की हर समस्या का अक्लोता इलाज है, शिकाकाई से बाल, सिल्की और चमकदार बनाता है, भृंगराज बालो को काला करता है और ऐसे कही सारी जड़ी-बूटियां हमारा भारत में पाए जाते है।
तो चलो आज एक ऐसी चीज हम जानते है जिसे हमारे बालो से जुड़ी समस्या का समाधान ढूंढते है।
Double boiler method se bana hair oil
क्या आप को doubl boiler method se bane hair oil ke bare me बात पता थी ,नही तो चलो जानते है doubl boiler method में oil को सीधा गरम नही किया जाता,और यह process me मटके का उपयोग होता है ,cow dung ka उपयोग होता है,जिसे प्रदूषण नही फैलता और सबसे महत्वपूर्ण बात की हेयर ऑयल को तांबे के बर्तन में रखा जाता है और यह method सालो पुरानी हैं,लेकिन अभी के समय में एस प्रकार का हेयर ऑयल मिलना मुश्किल है,
Double boiler method से बने हेयर ऑयल के फायदे
अगर हम किसी vegetables or जड़ी-बूटिया ko direct oil me डालते है तो वोह जड़ी-बूटियां fry होती हैं ,और इसे oil ki quality कम हो जाति है, और जड़ी-बूटियां मे शामिल vitamins और nutrition जल जाते है अगर इस प्रकार के हेयर ऑयल हमने उपयोग कर लिए तो हमे ऑयली dandruff ki समस्या,और बाल जड़ने की समस्या हो सकती है
Double boiler method से बने हेयर ऑयल में oil को direct गरम नही किया जाता जिसे oil की quality बरकरार रहती है,और oil में डाले गई जड़ी-बूटियां में शामिल vitamins,or nutritions bhi बरकरार रहते है और जब तांबे के बर्तन में oil ko रखा जाता है तब वह oil की quality दुग्नी हो जाति है,जिसे हमारे बाल की स्कैल्प मजबूत बनती हैं,
Hair oil का फायदा
यह हेयर ऑयल से अगर हम हमारे बालो पर लगाते है तो बाल मजबूत बनते है और इससे करीबन 12 week ke andar आपके बाल जड़ना बिल्कुल खतम हो जाता है,scalp मजबूत बनती है,dandruf नही होता, और बालो की growth bhi बढ़ने लगती हैं